माउंटआबू को बैंकॉक बताने वाले बयान पर बवाल, कांग्रेस ने CM भजनलाल के नाम सौंपा ज्ञापन;
सिरोही : धार्मिक महत्ता वाले माउंटआबू को भाजपा नेत्री द्वारा बैंकॉक बताने वाले बयान पर सियासी बवाल मच गया। इसे लेकर कांग्रेस ने CM भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा है। भाजपा नेत्री गीता अग्रवाल ने नाबालिग बालिकाओं से देह व्यापार कराए जाने का आरोप लगाया था।

राजस्थान के पर्यटन स्थल माउंटआबू को लेकर भाजपा जिला मंत्री गीता अग्रवाल के हालिया बयान ने राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष विजय रहाटकर की उपस्थिति में माउंटआबू को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे, जिनमें नाबालिग बालिकाओं से देह व्यापार और शहर को बैंकॉक जैसी छवि देने की बात कही गई थी।
इस बयान के खिलाफ मंगलवार को माउंटआबू कांग्रेस कमेटी नगर मंडल अध्यक्ष नारायणसिंह भाटी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी डॉ. अंशुप्रिया को सौंपा। ज्ञापन में बयान की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
ज्ञापन में कहा गया है कि माउंटआबू न सिर्फ एक पर्यटन स्थल है, बल्कि यह सनातन धर्म के 33 करोड़ देवी-देवताओं का निवास स्थान और हिंदू धार्मिक आस्था का केंद्र भी है। यहां स्थित दशों दिशाओं से आए श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख मंदिर और धार्मिक स्थल क्षेत्र को विशेष महत्व देते हैं।
ऐसे में भाजपा मंत्री द्वारा दिया गया यह बयान न केवल शहर की छवि को धूमिल करता है, बल्कि यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला और माउंटआबू की सामाजिक गरिमा पर सीधा हमला है।
‘यदि बयान सच है तो प्रशासन की विफलता’
माउंटआबू कांग्रेस कमेटी के नगर मंडल अध्यक्ष नारायणसिंह भाटी ने ज्ञापन में कहा कि यदि भाजपा जिला मंत्री गीता अग्रवाल के बयान में तथ्य हैं, तो यह सीधे तौर पर प्रशासन, पुलिस और सरकार की नाकामी को दर्शाता है। भाटी ने मांग की कि प्रशासन इस बयान को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच करे और यदि कोई संगठित देह व्यापार का नेटवर्क मौजूद है, तो उसके सभी आरोपियों की पहचान कर उन्हें सख्त सजा दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भाजपा मंत्री का यह बयान राजनीतिक लाभ या सनसनी फैलाने के उद्देश्य से दिया गया है, तो यह एक बेहद आपत्तिजनक और दंडनीय कृत्य है, जिससे माउंटआबू की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंची है।
‘सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो होगा धरना प्रदर्शन’
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि आगामी एक पखवाड़े के भीतर इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, तो कांग्रेस कमेटी सहित विभिन्न धार्मिक संगठन सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। यह आंदोलन सनातन संस्कृति और माउंटआबू की गरिमा की रक्षा के लिए होगा।
दरअसल, कुछ दिन पूर्व भाजपा की जिला मंत्री गीता अग्रवाल ने सिरोही जिले के माउंटआबू में आयोजित एक कार्यक्रम में यह चौंकाने वाला बयान दिया था कि माउंटआबू को देह व्यापार का अड्डा बनाया जा रहा है, जहां नाबालिग बालिकाओं को भी लाया जा रहा है और इसे बैंकॉक जैसा रूप दिया जा रहा है। यह बयान राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष की उपस्थिति में दिया गया, जिससे मामले को और अधिक गंभीरता से लिया जा रहा है।