जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन हुआ
सिरोही, 21 जुलाई। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला परिषद सभागार में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला कलेक्टर चौधरी ने अभियान के प्रथम एवं द्वितीय चरण के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने प्रथम चरण के कार्यों में प्रगतिरत कार्यों को जल्द पूर्ण कर पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी पूर्ण कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र भी पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग में योजना अंतर्गत नवाचार करने की बात कही।
जिला कलेक्टर चैधरी ने बैठक के दौरान द्वितीय चरण के अनुमोदित कार्यों की स्वीकृति जारी करने के सम्बन्ध में प्रथम चरण में राज्य मद में स्वीकृत कार्यों की स्वीकृत राशि एवं अन्य विभिन्न कारणों से बचत राशि की सूचना शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल ने सभी विभागों को हरियालो राजस्थान अभियान में आवंटित लक्ष्य अनुरूप प्रगति प्राप्त करने के निर्देश दिये।
इस दौरान वाटरशेड एसई संजय दवे, एसीएफ जगदीश कुमार,जल संसाधन विभाग के एक्सईएन शिव प्रकाश, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकरलाल मीणा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।