टॉप न्यूज़दुनियायुवाराजस्थानलोकल न्यूज़
सिरोही में Justauto Solution Pvt. Ltd. का फ्रेंचाइज़ी सेंटर शुरू, गुरुदेव विक्रम गिरी के कर कमलों से हुआ उद्घाटन
सिरोही, 17 जुलाई — जिले में ऑटोमोबाइल सेवाओं के क्षेत्र में एक नई पहल के तहत Justauto Solution Pvt. Ltd. का टू-व्हीलर एवं फोर-व्हीलर मल्टी-सर्विस सेंटर (BS-6) 35 वा सर्विस सेंटर आज विधिवत रूप से आरंभ हुआ।

सेंटर का उद्घाटन गुरुदेव विक्रम गिरी जी (उत्तराखंड) के पावन कर कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कंपनी के निदेशक नवीन शर्मा एवं मुख्य अधिकारी (CFO) राकेश तिवारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
नए फ्रेंचाइज़ी सेंटर के उद्घाटन अवसर पर सिरोही के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और इस आधुनिक सुविधाओं से युक्त ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर की सराहना की। यह सेंटर जिलेवासियों को क्वालिटी रिपेयरिंग, मेंटेनेंस और वाहन सर्विसिंग की एक छत के नीचे सुविधाएं प्रदान करेगा।
Justauto Solution Pvt. Ltd. देशभर में तेजी से अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है, और सिरोही में इसकी यह शुरुआत स्थानीय रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा देगी।