
सिरोही, 11 जुलाई। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर जिले में गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार विभिन्न धर्म गुरूओं, संतो, महात्मा, पुजारियों का सम्मान करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री शर्मा की और से भेजे गये शुभकामना संदेश श्रीफल और शाॅल भेंट किए गए।
पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, सांसद लुम्बाराम चौधरी सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने जिले के विभिन्न धर्म गुरुओं को शुभकामना संदेश और श्रीफल और शाॅल भेंट करते हुए कहा कि संत न केवल समाज को आध्यात्मिक दिशा देते है साथ ही संस्कृति के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान देते है
इस दौरान श्रीपति धाम नंदन वन के गोविन्द वल्लभ दास जी महाराज, तीर्थ गिरीजी महाराज, पंडित अशोक रावल सहित जिले के विभिन्न गुरूओं का सम्मान किया गया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, तहसीलदार जगदीश विश्नोई, गोपाल माली, महेन्द्र माली सहित अन्य उपस्थित रहे।