राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (RUIDP) के सामुदायिक जागरूकता व जनसहभागिता कार्यक्रम के तहत अधीक्षण अभियंता मनीष अरोड़ा, अधिशाषी अभियंता, विनोद कुमार सोलंकी के निर्देशन में तुलसी नगर सिरोही में “लक्षित समूह चर्चा” का आयोजन किया गया।
इस चर्चा का उद्देश्य शहरी महिलाओं को पानी, स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर जागरूक करना था।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पानी की बचत, साफ-सफाई के महत्व, और स्वस्थ जीवनशैली पर उपयोगी जानकारी प्राप्त की।
चर्चा का संचालन राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (RUIDP) CAPP की सहायक सामुदायिक विकास कर्ता श्री विजया भारती सोनी द्वारा किया गया। उन्होंने स्थानीय भाषा में सरल शब्दों में जानकारी दी, विजया सोनी ने स्वच्छता पर बोलते हुए कहा कि गंदे पानी का ठहराव होने के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है जो हमें प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से परेशान करती है इसलिए सभी कॉलोनी वासी सीवर कनेक्शन करवाए ताकि गंदे पानी से फैलने वाली बीमारियों से छुटकारा मिल सके। परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि आपके घर के स्मानघर, रसोईघर व शौचालय को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा, सभी को ध्यान रखना होगा कि सीवर लाईन में रसोईं व बाथरूम का कचरा, सब्जी, झूठन, चायपत्ती, अदरक के टुकड़े, पॉलीथिन, राख, मिट्टी, बालों के गुच्छे, साबुन व कागज आदि नहीं जाने चाहिये, इनसे सीवर लाईन चोक होगी एवं घर के आस-पास बदबू व गंदगी फैलेगी।
इसलिए हम सब शहर को स्वच्छ बनाने में भागीदार बनें।
जिससे सभी महिलाएं जुड़ी रहीं और खुले दिल से सवाल-जवाब किए। L&T के हेमेंद्र सिंह डाबी ने वहीं पानी बचाने के लाभ वह सीवरेज व्यवस्था के फायदे बताये ।