टॉप न्यूज़दुनियायुवाराजस्थानलोकल न्यूज़
राजस्थान सरकार का अद्भुत एवं अनोखी पहल
11 लड़कियों के लिए राजस्थान में 1900 लड़कों की लगी लाइन, इंटरव्यू के बाद तय हुई शादी

राजस्थान सरकार के महिला सदनों की पहल पर असहाय 11 युवतियों की शादी के लिए लड़कों के आवेदन मांगे गए जिसमें 1900 से भी अधिक युवकों ने अपने दस्तावेज़ों समेत दावेदारी पेश की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम ने महीनों तक उनका बैकग्राउंड चेक किया और इंटरव्यू के बाद 11 लड़कों का सेलेक्शन किया और शादी तय की।