टॉप न्यूज़दुनियायुवाराजस्थानलोकल न्यूज़
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरोही में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 10 जुलाई
सिरोही
सिरोही, 01 जुलाई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरोही में राज्य स्तरीय केन्द्रीकृत ऑनलाईन प्रवेश प्रकिया के द्वारा किया जायेगा। जिसमें व्यवसाय प्लम्बर, ड्राफ्टसमेन सिविल, मैकेनिक डीजल, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, सोलर टेक्नीशियन में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक अभ्यार्थी 10 जुलाई रात्रि 11.59 बजे तक राजस्थान सरकार के ऐकीकृत पोर्टल एस.एस.ओ. के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करके आवेदन फॉर्म मय आवश्यक दस्तावेज एवं प्रशिक्षण शुल्क राजकीय आई.टी.आई. सिरोही में 24 से 30 जुलाई 2025 तक जमा करागें। यह अभ्यार्थी राजकीय आई.टी.आई. सिरोही के नोटिस बोर्ड/कार्यालय से रिक्त सीटों तथा प्रवेश संबंधी अन्य जानकारी ले सकते है। यह जानकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उप निदेशक (प्रशिक्षण) ने दी।