टॉप न्यूज़दुनियायुवाराजस्थानलोकल न्यूज़

पीएम किसान 20 वीं किस्त. राजस्थान के 70 लाख से अधिक किसानों के खातों में आने वाला है सम्मान निधि का पैसा, तारीख का हुआ एलान

जयपुर

जयपुर: पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी होने को लेकर तारीखों का एलान कर दिया गया है। इस बार पीएम मोदी वाराणसी से देश के करीब 10 करोड़ किसानों के बैंक खातों में सीधे सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर करेंगे। इसमें से 70 लाख से अधिक राजस्थान के किसानों के बैंक खातों में पैसा आने वाला है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार पीएम किसान सम्मान निधि 2 अगस्त को वाराणसी से जारी करेंगे। पीएम मोदी सेवापुरी के बनौली गांव में 2 अगस्त को एक जनसभा को संबोंधित करने वाले हैं। इस जनसभा में 50 हजार से अधिक लोगों को बैठने की व्यवस्था की जा रही है। सीएम योगी खुद कार्यक्रम स्थल की निगरानी कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी 1500 करोड़ से ऊपर की पूर्ण हो चुकी योजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे।

2 अगस्त को जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि:

पीएम मोदी सेवापुरी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान ही किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे। किसान सम्मान निधि की अभी तक 19 किस्त आ चुकी है। पिछले साल जून महीने में किसान सम्मान निधि की किस्त आई थी। ऐसे में किसानों को उम्मीद थी कि इस बार भी जून महीने में किसान सम्मान निधि का पैसा जारी हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब 2 अगस्त को किसान सम्मान निधि का पैसा आएगा, यह तय हो गया है।

राजस्थान के 75 लाख किसानों को मिली थी 19वीं किस्त:

दरअसल, भारत के लघु एवं सीमांत किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र की तरफ से किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत भारत के करीब 10 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 2 हजार रुपये की किस्त सालभर में तीन बार जारी की जाती है। इससे किसानों को खेती करने में आर्थिक मदद मिलती है। इस योजना के तहत राजस्थान के करीब 75 लाख किसानों के बैंक खाते में 19वीं किस्त भेजी गई थी।

पीएम किसान योजना के लिए KYC जरूरी:

पीएम किसान योजना का लाभ गलत लोगों को न पहुंचे इसको लेकर सरकार लगातार KYC अपडेट कराती रहती है। इस बार इस योजना में सख्ती बरतते हुए किसान कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में जानकारों का मानना है कि इस बार भारी संख्या में KYC नहीं पूरा करने वाले किसानों का पैसा रुक सकता है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करने को लेकर वीडियो संदेश जारी किया है। इसके पहले कृषि मंत्रालय के एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!