टॉप न्यूज़दुनियायुवाराजस्थानलोकल न्यूज़
रविवार को शाम 4 बजे श्री केरलेश्वर महादेव मंदिर में श्री गोकुल मित्र मंडल की अति आवश्यक बैठक
पूर्व अध्यक्ष गोविंद माली व अध्यक्ष मनीष सोनी की अध्यक्षता व मंत्री माली अर्जुन गहलोत की उपस्थिति में की गयी

जिसमें आगामी कार्यक्रम कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर चर्चा की गई जिसमें सभी की सहमति से 2 दिवसीय कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया गया जिसमें गहलोत ने बताया कि प्रथम दिवस 16 अगस्त को दोपहर 1बजे महिला भजन संध्या,फूलों की होली,प्रसाद वितरण व शाम को विशाल भजन संध्या, कृष्ण जन्मोत्सव व महाआरती वही 17अगस्त दूसरे दिन महाआरती, छप्पन भोग प्रसाद और भव्य शोभायात्रा व विशेष क्रेन वाली दही हांडी मनाने का निर्णय लिया जिसमें मंडल उपाध्यक्ष सतीश चौहान,कोषाध्यक्ष सुरेश प्रजापत,कपूराराम सोनल,विष्णु चौहान, खुशाल चितारा, संजय सुथार, श्रवण प्रजापत, आयुष शर्मा, नकुल त्रिवेदी,राजू कुमार, दिलीप सोनी,कुंदन सोनी,कल्पेश परिहार,रवि सैन व मंडल के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे!