ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर लगाया ताला, प्रधानाचार्य को हटाने की मांग
स्कूल संचालन में लापरवाही और प्रिंसिपल के नहीं आने से आक्रोश, धरने पर बैठे

जोधपुर। निकटवर्ती केरू पंचायत समिति के नाहरों की ढाणी स्थित राजकीय उच्च पर माध्यमिक स्कूल पर सोमवार को ग्रामप्रदर्शन किया। ग्रामीणों में स्कूल के संचालन में लापरवाही और प्रधानाचार्य के नहीं आने से नाराजगी थी। उन्होंने स्कूल प्रशासन के
खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैं। धरना प्रदर्शन के कारण टीचर्स और बच्चों को भी स्कूल के बाहर ही खड़े रहना पड़ा।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने एक जुलाई को स्कूल खुलने से पहले ही प्रधानाचार्य को बैठक के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने वीसी में होने का हवाला देकर आने से मना कर दिया। इसके बाद लगातार तीन दिनों तक स्कूल का संचालन प्रभावित रहा। इन
ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से यह स्पष्ट किया है कि एक जुलाई से पांच जुलाई तक प्रधानाचार्य की अनुपस्थिति के कारण स्कूल में शैक्षिक गतिविधियां ठप रही और इससे विद्यार्थियों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। इस अवधि में दो जुलाई को स्कूल समय पर नहीं खुला। इसके अगले दिन भी स्कूल दस बजे खुला और बारह बजे बंद कर दिया गया, जबकि छुट्टी का समय दोपहर दो बजे है। शिकायत करने के बावजूद उच्चाधिकारियों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य को तत्काल हटाने की मांग की। इसके साथ ही स्कूल संचालन में पारदर्शिता और नियमितता सुनिश्चित करने, उच्च अधिकारियों द्वारा मौके पर आकर जांच और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रधानाचार्य को हटाया नहीं गया तो वे स्कूल में बच्चों को नहीं भेजेंगे और उच्च अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाएंगे।