धनारी गोलियां के ग्राम वासियों ने शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर विद्यालय के गेट को जड़ा ताला ग्रामीणों में भारी आक्रोश
धनारी : गोलिया

स्वरूपगंज। धनारी ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम गोलिया में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुए ग्रामीणों ने आज विद्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर विद्यालय के गेट पर ताला लगा दिया और अभिभावको ने बच्चों को घर भेज दिया वही ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में 340 विद्यार्थी अध्यनरत है उसमें सिर्फ एक सेकंड ग्रेड टीचर है चार टीचर थर्ड ग्रेड है एक शारीरिक शिक्षक है इन छ शिक्षकों के भरोसे सीनियर विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था करवाना गरीब बच्चों के साथ में खिलवाड़ है छे शिक्षकों के भरोसे विद्यालय की पढ़ाई बहुत ही प्रभावित हो रही है
पिछले सत्र में भी 45% दसवीं का परिणाम रहा इसलिए विद्यालय SMC अध्यक्ष वेला राम कलबी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया और ग्रामीणों ने विरोध किया और ग्रामीणों ने विद्यालय में शिक्षकों की कमी को देखते हुए निर्णय लिया कि जब तक विद्यालय में स्थाई रूप से टीचर नहीं लगाए जाते हैं तब तक बच्चो को विद्यालय नहीं भेजने का निर्णय लिया गया इस दौरान युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जगदीश रावल समाजसेवी रमेश भाई कलबी कांग्रेस मंडल अध्यक्ष मोटाराम मेघवाल वार्ड पंच दलाराम कलबी केशु भाई माली सोमाराम रेबारी सोमाराम कलबी सोहनलाल प्रजापत पोपट माली सहित काफी संख्या में अभिभावक व ग्रामीण मौजूद रहे