
पिण्ड़वाडा – सिरोही सारणेश्वर महादेव मंन्दिर से आबु पर्वत जाते समय सिरोही रोड जनापुर सर्किल पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी वह जन प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया
आबू पिंण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया व जिला महामंत्री नरपत सिंह द्वारा गुलदस्ता भेट वह माला पहना कर झाडोली मंण्डल अध्यक्ष जितेंन्द्र देवासी द्वारा माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया
जिला महामंत्री नरपत सिंह द्वारा सभी पदाधिकारी का परिचय करवाया गया और सभी पदाधिकारी द्वारा क्रमबद्ध तरीके से विजया रहाटकर को माला पहना कर स्वागत किया इस दौरान पूर्व मंण्डल अध्यक्ष लीलाराम, महामंत्री हिम्मत रावल, चेतन दवे,शांन्तिलाल रावल,शिवलाल गहलोत, कालूराम सेन, किशोर रावल,दिग्विजय सिंह, प्रवीण मीणा, वागाराम देवासी,मीडिया प्रभारी राकेश रावल वह पिंण्डवाड़ा नगर से हितेश रावल कमलेश पुरोहित सुशील कुमार वह कहीं पदाधिकारी मौजूद रहे
सांसद लुंबाराम चौधरी को नरपत सिंह द्वारा कैलाश नगर/अजारी फाटक के लोगों की पानी की समस्या को लेकर के अजारी रेलवे अंण्डर ब्रिज 105 पानी पाईपलाइन क्रॉसिंग के बारे में जिला परिषद सदस्य रतन देवी ,मंडल अध्यक्ष, अजारी प्रशासक लीला देवी का लेटर देकर के ध्यान आकर्षित करवाया गया सांसद ने नरपत सिंह को आश्वासन इस दौरान जिला अध्यक्ष रक्षा भंडारी गणपत सिंह प्रकाश राज रावल भी साथ रहे ईनका भी माला पहनाकर स्वागत किया गया विजया रहाटकर ने भाजपा की राष्ट्रीय सचिव और पार्टी की महिला शाखा की अध्यक्ष के रूप में भी काम किया