टॉप न्यूज़दुनियायुवाराजस्थानलोकल न्यूज़
पाली मासूम बच्चे को क्लास में छोड़ शिक्षकों ने जड़ दिया था ताला, अब विभाग ने 3 टीचर्स के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन
जयपुर: राजस्थान के पाली के रोहट के चोटिला गांव के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में 4 जुलाई को शिक्षकों ने लापरवाही कर एक 5 के बच्चे को कक्षा कक्ष में अवकाश के समय ताला लगाकर बंद कर दिया था। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय पाली ने एक शिक्षक को निलंबित किया है। वहीं दो अध्यापकों को एपीओ किया है।

सभी के खिलाफ जांच जारी:
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुयालय खींवाराम चौधरी ने बताया कि तृतीय श्रेणी के अध्यापक लेवल प्रथम कैलाश चौधरी को निलंबित कर उनका मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय समग्र शिक्षा बाली किया है। वहीं तृतीय श्रेणी लेवल प्रथम की अध्यापिका अजीत कंवर तथा तृतीय श्रेणी संविदा शिक्षक लेवल प्रथम काजोल एम को एपीओ कर उनका मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय रोहट किया है। इन सभी के खिलाफ जांच भी शुरू करवा दी है।