क्राइमटॉप न्यूज़दुनियायुवाराजस्थानलोकल न्यूज़
जोधपुर में पुलिस वाहन की टक्कर से महिला की मौत, 4 पुलिसकर्मी घायल; ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
जोधपुर: लूणी थाना क्षेत्र के काणी गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में पुलिस की चेतक (डायल 112) वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गाड़ी में सवार चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

हादसे के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है और ग्रामीणों ने शव के साथ रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, काणी गांव में दाता मान सिंह सर्कल के पास यह हादसा उस समय हुआ, जब एक महिला मवेशी चराने के लिए खेत की ओर जा रही थी।इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही डायल 112 की चेतक वाहन ने महिला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।