टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दुनियायुवाराजस्थानलोकल न्यूज़

76वें जिला स्तरीय वन महोत्सव का हुआ आयोजन

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सिरोही, 27 जुलाई। “हरियालो राजस्थान” “एक पेड मां के नाम अभियान” से प्रेरित 76वें जिला स्तरीय वन महोत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पिंडवाडा में जे.के. लक्ष्मी के जेकेपुरम में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोनो का ही लक्ष्य इस धरा को हरा भरा बनाना और पर्यावरण संरक्षण करना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वृक्षारोपण करना बेहद महत्वपूर्ण है साथ ही महत्वपूर्ण है लगाए हुए पौधों का संरक्षण भी, उन्होंने सभी से अपील की कि वे अधिक से अधिक पौधे लगांए साथ ही अन्य को भी पौधे लगाने और लगे हुए पौधे बचाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि एक पेड को विकसित होने में बरसो लगते हैं, इसलिए सभी लोग पेडों को लगाने के साथ पेडों को बचाने का भी संकल्प लें।

पिंडवाडा- आबू विधायक समाराम गरासिया ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी लोग अधिक से अधिक पौधारोपण कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संकल्प को पूरा करें। उन्होंने कहा कि पेडों का जीवन में बहुत महत्व है, और इसके लिए यह जरूरी है कि हम उनकी महत्ता को समझते हुए अधिकाधिक वृक्षारोपण कर इसमें अपना योगदान देवें।

जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित ने कहा कि हरियालो राजस्थान और एक पेड मां के नाम अभियान प्रत्येक व्यक्ति से सीधा जुडाव रखते हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर इस अभियान को जन- जन तक पहुंचाएं साथ ही उन्होंने पौधारोपण के दौरान तख्ती पर पौधा लगाने वाले के नाम साथ उनकी माता का नाम भी लगाने के विचार की सराहना करते हुए इसे एक भावुक पल बताया।

कार्यक्रम में सिरोही जिले के प्रभारी सचिव अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि सभी लोग अपने जीवन के विशेष दिनों पर पौधे लगाकर खुशियों को चिरस्थायी बना सकते हैं। उन्होंने इस अभियान को जन आंदोलन बनाने की बात कही।

जिला कलक्टर अल्पा चौधरी ने एक पेड मां के नाम अभियान को अनुकरणीय बताते हुए सभी को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में डीसीएफ मृदूला सिंह ने हरियालों राजस्थान अभियान की जानकारी दी एवं जिले को आवंटित लक्ष्य के बारे में बताया।

कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकारों द्वारा वालर नृत्य की प्रस्तुति दी गई वहीं विद्यार्थियों द्वारा पेडों को न काटने के संदेश के साथ सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान वन विभाग द्वारा करवाये जाने वाले वन विकास, वन सुरक्षा एवं वन्य जीव संरक्षण/रेस्क्यू एवं जीव विविधता पर मूवी का प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में जेके लक्ष्मी सीमेंट के एस.के. सक्सेना ने जेके के सरोकार कार्यों का विवरण एवं स्वागत भाषण दिया। वहीं एसीएफ पिंडवाडा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, हरियालो राजस्थान की संकल्पना में निभाई अपनी भागीदारीः कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, वहीं एक पेड मां के नाम अभियान के तहत लगाए गए पौधों की तख्तियों पर माता का नाम देखकर इस विचार पर खूब प्रसन्नता जाहिर की साथ ही बताया कि पौधारोपण से सीधा भावनात्मक जुडाव हो जाने से कार्यक्रम की सकारात्मकता चहुंओर प्रसारित होगी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की हरियालो राजस्थान की संकल्पना को भी गति मिलेगी।

इस दौरान प्रधान नितिन बंसल, गणपतसिंह, नरपत सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ प्यारे लाल, माउंट आबू डीसीएफ सुभम जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला, अति. पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, सीईओ प्रकाश चंद अग्रवाल, एसीएफ जगदीश विश्नोई सहित अन्य उपस्थित थे।

मीडिया को किया संबोधित

कार्यक्रम के बाद मीडिया को सम्बोधित करते हुए सांसद लुम्बाराम चौधरी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र को बढावा देने के लिए हरियालो राजस्थान अभियान की शुरूआत की गई है। यह अभियान एक पर्यावरणीय पहल ही नहीं एक जन आंदोलन है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत सिरोही जिले में वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंर्तगत सिरोही जिले में वन विभाग एवं पंचायतीराज विभाग के अधीन विभिन्न नर्सरियों में 15.75 लाख पौधे तैयार किये गए है। जिसमें से वन विभाग द्वारा 2‐68 लाख पौधों का एवं अन्य विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, शिक्षण संस्थानों, पंचायती राज संस्थाओं और आम नागरिकों को 13‐06 लाख पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हरियाली तीज के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा 5 लाख पौधों का रोपण कर हरियालो एप पर अपलोड कर अभियान को सफल बनाया जाएगा।

सरकारी भवनों की सुरक्षा जांच, ऑडिट और मरम्मत करवाएगी समिति

सांसद लुम्बाराम चौधरी ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पीपलोदी हादसे के तुरंत बाद उच्च स्तरीय बैठक ली थी। राज्य सरकार ने राजकीय स्कूलों, छात्रावासों, कॉलेजों, चिकित्सा भवनों अन्य राजकीय भवनों, सडकों व पुलियाओं की सुरक्षा समीक्षा के लिए विषेष स्थायी समितियां गठित की है ये समितियां प्रत्येक वर्ष 15 जून से पूर्व असुरक्षित भवनों एवं पुलों का मरम्मत कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करेगी।

जिले मे फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत सरकार की मंशानुरूप पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने इस दौरान खाद्य सुरक्षा योजना, स्वामित्व प्रोपर्टी, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत 23 कार्य पूर्ण हुए हैं वहीं 25 कार्य प्रगतिरत है वहीं लखपति दीदी योजना के तहत समूह की महिलाओं की वार्षिक आय 1 लाख रू से अधिक बढाने के संबंध में 32592 की पहचान की गई है। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 में 1114 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 96 आवास बने है।

 

विज्ञापन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!