सीएम ने जिला कलेक्टर चौधरी को किया सम्मानित:राज्यस्तरीय संपूर्णता अभियान में सिरोही जिले को मिला कांस्य पदक
सीएम ने राज्यस्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी को दो कांस्य पदक से सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्यस्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी को दो कांस्य पदक से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में नीति आयोग द्वारा स्थापित 6 प्रमुख संकेतकों की संतृप्ति में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 5 जिलों और 23 ब्लॉकों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री ने 4 प्रमुख संकेतकों की पूर्ण संतृप्ति वाले बारां, धौलपुर, जैसलमेर और सिरोही जिलों को कांस्य पदक से सम्मानित किया। आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत 6 प्रमुख संकेतकों की पूर्ण संतृप्ति वाले जायल (नागौर), रानी (पाली) और खैरवाड़ा (उदयपुर) ब्लॉक को स्वर्ण पदक दिए गए।
अन्य ब्लॉकों को रजत, कांस्य और ताम्रपत्र श्रेणी में पुरस्कार वितरित किए गए। सिरोही जिले के आबूरोड ब्लॉक को भी 4 प्रमुख संकेतकों की पूर्ण संतृप्ति पर कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में सिरोही जिले से डॉ. दिनेश खराड़ी (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी), डॉ. पन्ना लाल चौधरी (सहायक निदेशक कृषि विभाग), घेवर राठौर (उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग), नरेन्द्र सिंह आडा (शिक्षा विभाग) और डॉ. नेहा बंशीवाल (सहायक सांख्यिकी अधिकारी) शामिल हुए।