टॉप न्यूज़दुनियायुवाराजस्थानलोकल न्यूज़

राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ

सिरोही, 17 जुलाई। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में गुरूवार (17 जुलाई) को जयपुर जिले के दादिया ग्राम में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन हुआ।

जिले में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय महाविद्यालय के विज्ञान भवन के हॉल में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हएु जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में विकास के नित नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर आयोजित होने वाले रोजगार उत्सवों के माध्यम से जहां युवाओं को प्रोत्साहन मिल रहा है वहीं विभिन्न बजट घोषणओं योजनाओं एवं फैसलों के माध्यम से प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित किया जा रहा है।

उन्होंने सभी को सहकारिता की भावना को समझते हुए सहकारिता से जुडने एवं प्रगति के पथ पर अग्रसर होने की बात कही। कार्यक्रम में डिप्टी रजिस्ट्रार सहकार समितियां जयदेव देवल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में जिले में विभिन्न सरकारी विभागों में नवनियुक्त 68 कार्मिकों को स्वागत किट का वितरण किया गया। वहीं सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा ब्याज मुक्त ऋण राशि के 5 लाभार्थियों, अल्पकालीन फसली ऋण योजनान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा ब्याज मुक्त ऋण राशि के 5 लाभार्थियां तथा सहकार किसान कल्याण ऋण योजना अन्तर्गत 4 लाभार्थियों को चैक का वितरण किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में जिले के विभिन्न सेवाओं में नवनियुक्त कार्मिकों ने सरकारी सेवा में चयनित होने के प्रयासों एवं अनुभवों के बारे में बताया।

इस दौरान जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, जिला रोजगार अधिकारी राजू सिंह चौहान, संयुक्त निदेशक डीओआईटी गोविन्द चौधरी, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य अजय शर्मा, ऋषभ मरडिया, महेन्द्र माली सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!