सीएम भजनलाल बोले- कानून से ऊपर कोई नहीं:भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, कोई कितना भी प्रभावशाली हो
जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की ओर से मंगलवार (15 जुलाई) को स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। एसीबी का राज्य स्तरीय प्रोग्राम जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में दोपहर 11 बजे आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। यहां सीएम भजनलाल शर्मा ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस की सख्त नीति अपनाने का जोर दिया। 68 वें स्थापना दिवस पर एसीबी के साथ ही प्रदेश वासियों को बधाई दी।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- भष्ट्राचार की आदत ऐसी है, जो बाहर से शुरू होकर घर तक आ जाती है। कोई भी जगह से इससे अछूता नहीं रहता। घरवालों को उसका दर्द होता है। पहले ही रोक दिया जाता तो हमारे घर की स्थिति ऐसी नहीं होती। इस बुराई को मिटाने के लिए हम सबको लड़ाई लड़नी होगी।
सरकार की जल कल्याणकारी योजनाओं को लाभ निरंतर अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन आवश्यक है। ऐसे में एसीबी की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। पिछले डेढ़ साल के दौरान हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है।
जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा
हमने सभी सरकारी विभागों के बड़े पोर्टल पर ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर- 1064 और वॉट्सऐप नंबर- 94135-02834 प्रदर्शित कर रखे हैं। हमारी इस पहल से आमजन को भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायतों के लिए आसान प्लेटफार्म मिला है। हमारा स्पष्ट संदेश है कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह किसी भी पद पर क्यों ना हो?
एसीबी के प्रकरणों में कठोर कार्रवाई के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई की प्रभावी रूप से की जा रही है। एसीबी नई ऊर्जा एवं पूरी क्षमता के साथ भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई कर रही है। एसीबी ने अपने ही एक एडिशनल एसपी को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर यह साबित कर दिया कि ब्यूरो के अंदर भी पूर्ण रूप से जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- ष्टाचार होता दिखे तो बिना डर के सूचित करें।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- ष्टाचार होता दिखे तो बिना डर के सूचित करें।
कोई भी कानून से ऊपर नहीं
सीएम भजन लाल ने कहा- आज के इस अवसर पर एसीबी के अधिकारियों एवं कार्मिकों को उत्कर्ष कार्यों के लिए बधाई देता हूं। मैं एसीबी के साथ ही पूरे पुलिस प्रशासन को यह कहना चाहता हूं कि आपको किसी भी दबाव में आने की जरूरत नहीं है। पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को निभाएं। कोई कितना भी प्रभावशाली हो, कानून से ऊपर नहीं है। अपने तंत्र को मजबूत करना आवश्यक है। तंत्र मजबूत नहीं होगा, जब तक हम पूर्ण रूप से कम को अंजाम नहीं दे पाएंगे।
प्रदेशवासियों से अपील करता हूं कि आपको कहीं भी भ्रष्टाचार होता दिखे तो बिना डर के सूचित करें। आपकी एक छोटी-सी जानकारी भ्रष्टाचार के बड़े मामलों को उजागर कर सकती है। भ्रष्टाचार को रोकने की जिम्मेदारी केवल सरकार या किसी एक संस्था तक सीमित नहीं है। इसमें प्रदेश के हर व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है। यह एक लंबी लड़ाई है, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि हम इसमें अवश्य सफल होंगे।