जयपुर में विधानसभा गेट पर संदिग्ध जताया, सिक्योरिटी एजेंसियों ने संभाला मोर्चा
जयपुर में विधानसभा के साउथ-ईस्ट गेट पर सोमवार दोपहर संदिग्ध बैग मिलने पर हड़कंप मच गया। बैग से निकलते बिजली तारों को देखकर बम होने का अंदेशा जाहिर किया गया। पुलिस कंट्रोल रुम की सूचना पर पुलिस टीम सहित तमाम सिक्योरिटी एजेंसियों ने मोर्चा संभाला। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी एजेंसियों का रिस्पांस टाइम और को-ऑर्डिनेशन जांचने के लिए मॉकड्रिल कंडक्ट की गई है।

SHO (ज्योति नगर) संतरा मीना ने बताया- दोपहर करीब 3:30 बजे पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना मिली कि विधानसभा के साउथ-ईस्ट गेट के पास संदिग्ध बैग रखा हुआ है। पुलिस कंट्रोल रुम ने तुरंत ज्योति नगर थाना पुलिस सहित पुलिस आलाधिकारियों को विधानसभा गेट पर संदिग्ध बैग रखे होना बताया। ज्योति नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूचना की पुष्टि की।
बैग से निकल रहे बिजली तारों को देखकर बम होने का भी अंदेशा जाहिर किया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में तुरंत बेरिकेडिंग कर रास्तों को रोका गया। आस-पास के लोगों से तुरंत क्षेत्र को खाली करवाया गया। बैग में विस्फोट होने की संभावना के चलते सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड सहित एटीएस व मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंच गई। सभी एंजेसियों की ओर से संदिग्ध बैग को लेकर जांच की गई।
मॉकड्रिल पर ली राहत की सांस
बम निरोधक दस्ते की ओर से बैग की जांच की गई। जिसके बाद संदिग्ध बैग में रखे बम को समय रहते डिफ्यूज किया गया। पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से सभी एजेंसियों का रिस्पांस टाइम और को-ऑर्डिनेशन जांचने के लिए मॉकड्रिल कंडक्ट करने का पता चलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।