टॉप न्यूज़दुनियायुवाराजस्थानलोकल न्यूज़
अचानक खाद गोदाम पर छापा मारने पहुंची टीम तो भागे कर्मचारी, बिना अनुमति के हो रही थी बिक्री
जयपुर: राजस्थान में नकली उर्वरक निर्माताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत कोटा में शनिवार देर रात कृषि विभाग की टीम ने एक उर्वरक कम्पनी के गोदाम पर छापा मारा। कार्रवाई में बिना अनुमति उर्वरक बेचने और नकली उर्वरक होने की आशंका के चलते खाद को जब्त कर लिया और एफआईआर दर्ज करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। यह कार्रवाई कोटा के संयुक्त निदेशक अतीश कुमार शर्मा के निर्देशन में की गई। 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक कार्रवाई चली, जिसमें हजारों लीटर लिक्विड और हजारों किलो पाउडर उर्वरक जब्त किया गया।

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शर्मा की मौजूदगी में जिलेभर के निरीक्षकों की संयुक्त टीम ने नावा भारत फर्टिलाइजर लिमिटेड, हैदराबाद के श्रीनाथपुरम स्टेडियम के पास श्याम नगर गोदाम पर छापा मारा। टीम के पहुंचते ही उर्वरक कम्पनी के कर्मचारी फरार हो गए। टीम ने लगभग 4900 लीटर तरल जैव उर्वरक, 9800 किलोग्राम पाउडर जैव उर्वरक तथा सिटी कम्पोस्ट के अनधिकृत गोदाम में पाए जाने पर जब्त किया। निरीक्षकों की ओर से समस्त उर्वरक को जब्त कर कोटा क्रय-विक्रय सहकारी समिति के सुपुर्द किया गया और उत्पादों के नमूने लिए गए। उन्होंने बताया कि विपणनकर्ता फर्म नावा भारत फर्टिलाइजर लिमिटेड हैदराबाद के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई।