ओटाराम देवासी ने प्रवासी राजस्थानियों से मारपीट पर जताई चिंता, महाराष्ट्र के सीएम को लिखा पत्र
जयपुर: सिरोही. जिले से पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने महाराष्ट्र के भायंदर में राजस्थानी मूल के प्रवासी नागरिकों के साथ भाषा को लेकर हुई मारपीट व दुर्व्यवहार को गंभीर और चिंताजनक बताया है. उन्होंने इस संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखते हुए घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.

हिंदी को लेकर विवाद:
राज्यमंत्री देवासी ने पत्र में लिखा कि हाल ही में भायंदर क्षेत्र में एक राजस्थानी मूल के व्यक्ति के साथ केवल इसलिए मारपीट और अभद्र व्यवहार किया गया क्योंकि वह मराठी भाषा में वार्तालाप नहीं कर सका. यह न केवल अमानवीय और असंवैधानिक है, बल्कि देश की एकता और भाषायी समरसता को भी आघात पहुंचाने वाला कृत्य है.
ओटाराम देवासी ने महाराष्ट्र के सीएम को लिखा पत्र:
देवासी ने बताया कि इस घटना के बाद महाराष्ट्र में निवास कर रहे कई राजस्थानी नागरिकों ने दूरभाष और अन्य माध्यमों से अपनी चिंता, पीड़ा और असुरक्षा की भावना व्यक्त की है. उन्होंने यह भी बताया कि राजस्थान मूल के लोग कई दशकों से महाराष्ट्र में व्यापार, उद्योग, सेवा और सामाजिक सौहार्द में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. राज्यमंत्री देवासी ने स्पष्ट किया कि यह घटना केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि समस्त प्रवासी समुदाय की गरिमा से जुड़ा मामला है. उन्होंने अपेक्षा जताई कि महाराष्ट्र सरकार शीघ्र संवेदनशील और निर्णायक कदम उठाएगी ताकि प्रवासी नागरिकों को सुरक्षा, गरिमा और अधिकारों की भावना मिले.
राज्यमंत्री देवासी की प्रमुख मांगे इस प्रकार हैं:
निष्पक्ष जांच. घटना की निष्पक्ष, पारदर्शी और त्वरित जांच सुनिश्चित की जाए.
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई: मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
प्रवासी नागरिकों की सुरक्षा:
महाराष्ट्र में रह रहे प्रवासी नागरिकों की सुरक्षा, गरिमा और अधिकारों के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं.
भाषिक भेदभाव पर रोक: भाषा के आधार पर होने वाले किसी भी भेदभाव को रोकने के लिए प्रशासन को विशेष दिशा-निर्देश दिए जाएं. देवासी ने उम्मीद जताई कि महाराष्ट्र सरकार इस मुद्दे पर संवेदनशीलता दिखाएगी और राष्ट्र की एकता को मजबूत बनाए रखने के लिए सकारात्मक कदम उठाएगी.