‘नेह निमंत्रण’ अभियान के तहत बालोतरा जिले में प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के साथ बैठक आयोजित।
बालोतरा: अमित जैन आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि विकास कुमार, आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान की श्रृंखला में ‘‘नेह निमंत्रण’’ के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बालोतरा में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा द्वारा शहर बालोतरा में संचालित प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के साथ संवाद किया गया।
बैठक का उद्देश्यः- शादी, सगाई, धार्मिक एवं अन्य सामाजिक आयोजनों के दौरान छपने वाले निमंत्रण पत्रों में ‘नशा मुक्त आयोजन’ का स्लोगन अनिवार्य रूप से छपवाना और इस अभियान में सामाजिक सहयोग सुनिश्चित करना था।
बैठक के दौरान यह सुझाव प्रस्तुत किया गया कि नशा मुक्त आयोजन का स्लोगन कार्ड पर छपवाने पर आमजन को कार्ड मूल्य में रियायत दी जाए। प्रिंटिंग प्रेस संचालकों ने इस प्रस्ताव का सहर्ष समर्थन करते हुए नशे के विरुद्ध अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की तथा यह सहमति व्यक्त की कि जो आमजन अपने निमंत्रण पत्र पर ‘नशा मुक्त आयोजन’ का स्लोगन छपवाएंगे, उन्हें कार्ड मूल्य में विशेष छूट प्रदान की जाएगी।
बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख प्रिंटिंग प्रेस संचालकः- श्री मोहम्मद इमरान – राजस्थान प्रिंटिंग प्रेस, गौतम राठौड़ – मास्टर ऑफसेट, रमेश चैधरी – मंगलम ऑफसेट, भोमाराम सारण – खुशबू ऑफसेट, नारायण कड़वासरा – मारवाड़ प्रिंट, महिपालसिंह – मां जगदम्बा ऑफसेट, जगदीश माली – न्यु हिरा मोती प्रिंट, मूलाराम – महाबालाजी ऑफसेट, मोहम्मद हुसैन – हिन्दुस्तान प्रिण्टर्स, जनक सोलंकी – हिरा मोती कार्डस एण्ड प्रिंटर्स, प्रमेन्द्र बाफना – ए नेशनल ऑफसेट, सुरेश घांची – माताजी ऑफसेट, श्यामसिंह चैहान – मारूति ऑफसेट एवं अन्य स्थानीय प्रेस प्रतिनिधि।
थाना स्तर पर बैठकः- उक्त अभियान के दौरान दिए गए निर्देशानुसार अमराराम निपु. थानाधिकारी पचपदरा, ओमप्रकाश थानाधिकारी समदड़ी, दिनेश कुमार निपु. थानाधिकारी सिवाना, चैलसिंह निपु. बालोतरा व भंवरलाल उनि. थानाधिकारी बायतु द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के प्रिंटिंग प्रेस के संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई।
आमजन से अपीलः- नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं। सभी सामाजिक आयोजनों जैसे विवाह, सगाई, धार्मिक सभा आदि को नशा मुक्त बनाएं। अपने निमंत्रण पत्रों पर ‘नशा मुक्त आयोजन’ का स्लोगन अवश्य छपवाएं और समाज में नशा उन्मूलन हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।