संपूर्णता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर बाड़मेर जिला सम्मानित-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह में प्रशस्ति पत्र एवं रजत पदक प्रदान किया।
जयपुर

बाड़मेर,28 जुलाई। संपूर्णता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाड़मेर जिला प्रशासन को सम्मानित किया। आंकाक्षी जिलों और आशान्वित ब्लॉकों में संपूर्णता अभियान की क्रियान्विति में बाड़मेर जिले का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उत्कृष्ट स्थान पर रहा।
जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाड़मेर जिला कलक्टर के प्रतिनिधि के तौर पर मुख्य आयोजना अधिकारी नख्ताराम ईशराम को प्रशस्ति पत्र एवं रजत पदक प्रदान किया। इस अवसर पर नीति आयोग के अतिरिक्त सचिव रोहित कुमार एवं राज्य के आयोजना विभाग में प्रमुख शासन सचिव भवानी सिंह देथा समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण, ज़िला एवं ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारी, स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधि एवं विकास सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान संपूर्णता अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के 5 जिलों एवं 23 ब्लॉकों के अधिकारियों को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार एवं नीति आयोग की ओर से प्रदर्शन के आधार पर जारी की गई रैंक में बाड़मेर जिला उच्च स्थान पर रहा।