पत्नी का मर्डर करने से पहले की थी प्लानिंग:सिरोही से तलवार खरीदकर लाया था, मां को लहूलुहान हालत में देख मासूम बेटी की निकली चीख बाड़मेर
बाड़मेर में तलवार से पत्नी का गला काटकर (सिर) धड़ से अलग कर दिया। कुछ समय से पति-पत्नी के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे। लगातार दोनों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा था। जिसको लेकर पति (मोइम खान) मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। दोनों के बीच बढ़ते झगड़े से छुटकारा पाने के लिए उसने पत्नी के मर्डर की प्लानिंग की।

मर्डर की प्लानिंग के बाद वह (मंगलवार 8 जुलाई को) सिरोही गया और वहां से तलवार खरीदकर लाया। 10 जुलाई की रात करीब 3 बजे चारपाई पर सोती पत्नी रहमत (34) का तलवार से गला काट दिया। उसने इतना तेज वार किया, जिससे पत्नी का गर्दन से ऊपर का हिस्सा कटकर धड़ से अलग हो गया।
पुलिस ने गडरा रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पोस्टमॉर्टम कराया।
बेटी की चीख निकल गई
11 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे के बीच रहमत की बेटी की नींद खुली, उसने मां को चारपाई पर लहूलुहान हालत में देखा तो उसकी चीख निकल गई। बेटी के चिल्लाने पर परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शुक्रवार सुबह गिराब थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मर्डर के बाद पति मोइम खान बस से जोधपुर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे शिव से हिरासत में ले लिया।
गिराब थाना पुलिस ने बताया- पत्नी से विवाद के चलते मोइम खान (37) 15 दिन से काम पर नहीं गया था। मोइम बिल्डिंग बनाने की कारीगरी का काम करता है। एक दिन के काम के बदले 1500 रुपए लेता। लोग काम कराने के लिए इसके पीछे घूमते थे।
शक को लेकर पत्नी का मर्डर
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी शकी मिजाज का है। शक की वजह से ही दोनों के बीच कहासुनी और झगड़ा होता था। लेकिन इस बात का पता लगाया जा रहा है, कि वह पत्नी पर किस तरह का शक करता था।
शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव को सौंपने की कार्रवाई करती पुलिस।
मृतक के भाई ने दर्ज कराया मामला
मृतक रहमत के भाई रज्जब अली पुत्र काबुल खान निवासी रेलवे कुआं नं.-3 बाड़मेर ने शुक्रवार शाम को गिराब थाने में मर्डर की रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि मेरी बहन रहमत की शादी 2012 में मोइम खान निवासी कुम्हारों की ढाणी मगरा के साथ हुई थी। बहन की हत्या मोइम खान पुत्र मीरा खान, उसके भाई जमीन खान और इमाम खान (निवासी कुम्हारों की ढाणी मगरा) ने मिलकर की है। रज्जब की रिपोर्ट पर गिराब थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति मोइम खान को शुक्रवार रात करीब 10 बजे गिरफ्तार कर लिया।
पोस्टमॉर्टम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बैठे परिजन।
तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया
रहमत के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा 13 साल का है। उससे छोटा 10 साल का और सबसे छोटी बेटी है जो 8 साल की है। मां की मौत के बाद तीनों बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया।
पुलिस ने बताया कि मोइम खान गांव में अपने मां-बाप और तीन बच्चों के साथ रहता है। गुरुवार रात को माता-पिता घर के बाहर सो रहे थे। वहीं तीनों बच्चे आंगन में सो रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें-
बाड़मेर में पति ने पत्नी का तलवार से काटा गला:पहले से थी प्लानिंग, सिरोही से खरीदी तलवार, हत्या के बाद जोधपुर वाली बस में बैठा
बाड़मेर में पति ने पत्नी की तलवार से गला काट हत्या कर दी। मर्डर के बाद पति मोइम खान (37) जोधपुर भागने की फिराक में था लेकिन बीच रास्ते में ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।