राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण कर पहुंचाये राहतःराज्य मंत्री देवासी राज्य मंत्री ने जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं जिला सतर्कता समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
सिरोही, 19 जून। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण सतर्कता समिति एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई अटल जन सेवा शिविर का आयोजन जून माह के तीसरे गुरूवार, 19 जून को डीओआईटी सभागार में किया गया।

राज्य मंत्री देवासी ने कहा कि राज्य मंत्री देवासी ने कहा कि सभी अधिकारी जनसुनवाई, रात्रि चौपाल एवं विभिन्न पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का शीघ्र समाधान कर राहत सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सभी अधिकारियों की शिकायत या परिवेदना के शुरुआती स्तर पर ही साहिल करना सुनिश्चित किया जाए ताकि समाज को अपने परिवेदना के सामुद्रिक के लिए भटकना ना पड़े।
उन्होंने सभी अधिकारियों को पूर्ण रूप से नामांकन की बात सुनने के लिए कहा और उनके लिए तत्काल प्रयास करने की बात कही। बैठक के दौरान राज्य मंत्री देवासी ने जिला समिति समिति में दर्ज प्रकरणों में अब तक हुई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए संबंधित प्रकरणों में गरीबों के हित में सख्त कार्रवाई और परिवार को राहत पहुंचाने की बात कही।
उन्होंने इस दौरान विभिन्न प्रकरणों में अब तक हुई कार्यवाही की जानकारी लेते हुए कार्यवाही के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
जनसुनवाई में विशेषज्ञों ने तलाक से संबंधित लाभ दिलवाने, मानसिक विमंदित अस्पताल का इलाज, बिजली, पानी, राजस्व, स्वच्छता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विभिन्न पहलुओं से संबंधित संबंधित अधिकारियों को पेश किया।
इस दौरान रजिस्ट्रार जिला चौधरी ने सभी अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों में आवश्यक सामान कर केजरीवाल के निर्देश देते हुए औसत समय कम करने और संतृप्त किये गये प्रतिशत की बात कही।
इस दौरान प्रमुख जिला अर्जुनराम पुरोहित, पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, अति. जिला डॉक्टर दिनेश राय सपेला, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खारडी, कोषाध्यक्ष अलका राव, साकिआ विश्नोई, बासठिया एसके चंद बराडा सहित जिला प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इसके अलावा ब्लॉक वैज्ञानिक अधिकारी वी.सी. के माध्यम से जुड़े।