टॉप न्यूज़दुनियाराजस्थानलोकल न्यूज़
हाथों हाथ पेंशन सत्यापन कर किया लाभान्वित
सिरोही, 28 जून। शनिवार को जैला ग्राम पंचायत में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय शिविर में भूरी देवी, गणेश कुमार सुथार, भवर कंवर, ईश्वर सिंह के तकनीकी कारणों से पेंशन सत्यापन ना होने की वजह से परेशानी आ रही थी।

जेला में आयोजित शिविर में उन्होंने यह समस्याग्रस्त विकास अधिकारी को बताया तब उन्होंने हाथ-हाथ ओटीपी के माध्यम से पेंशन का वार्षिक सत्यापन कर उन्हें जमा किया। जिस पर सभी जापानियों ने प्रशासन व सरकार का धन्यवाद किया।
वहीं जेला में आयोजित शिविर में स्वामित्व योजना के तहत ग्राम सवरता के 40 संपत्ति कार्ड का वितरण किया गया। सभी खरीददारों ने राज्य सरकार का धन्यवाद किया और प्रॉपर्टी कार्ड खुशी की गारंटी पर प्राप्त किया।