टॉप न्यूज़दुनियाराजस्थानलोकल न्यूज़

हाथों-हाथ प्रमाणित जमाबंदी एवं नामान्तरण की प्रति उपलब्ध करवाई

सिरोही, 26 जून। पंचायत समिति आबूरोड की ग्राम पंचायत धामसरा में गुरूवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा 2025 के तहत शिविर का आयोजन हुआ।

शिविर में ग्राम पंचायत द्वारा प्रचार-प्रसार किये जाने से गांव के कृषकों को मालूम हुआ कि गुरूवार को सरकार द्वारा अपने पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित मिलेंगे और सभी कार्य मौके पर ही निस्तारित किये जायेंगे।

ऐसे में कृषक बाबू पुत्र भूरा जाति गरासिया निवासी धामसरा जिन्होंने मेहनत मजदूरी कर धन संग्रह कर वर्ष 2019 में अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए खातेदारी कृषि भूमि खरीदी थी, जिसका रेकर्ड में इन्द्राज आज दिन तक नही हुआ था। शिविर में बाबू पुत्र भूरा जाति गरासिया द्वारा शिविर प्रभारी तहसीलदार मंगलाराम मीणा को रेकर्ड में इन्द्राज के लिए प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया गया। जिस पर प्रभारी अधिकारी ने तुरन्त ही अधीनस्थ कार्मिकों को आदेशित कर हाथों-हाथ शिविर में ही जांचकर नामान्तरकरण दर्ज करवाकर रेकर्ड में खरीददार बाबू पुत्र भूरा जाति गरासिया का नाम दर्ज कराया जाकर प्रमाणित जमाबंदी एवं नामान्तरण की प्रति प्रार्थी को उपलब्ध करवा दी गई।

प्रति प्राप्त करते ही राजस्थान सरकार द्वारा चलाये जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबंल शिविर ग्राम पंचायत धामसरा का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!