डायरेक्टर डॉ. इंदरजीत सिंह ने किया सिरोही जिले टीबी उन्मूलन कार्यक्रम का किया निरीक्षण, निक्षय पोर्टल कि की समीक्षा
सिरोही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. दिनश ख़राडी ने बताया कि कमला नेहरू टीबी डेमोंस्ट्रेशन सेंटर अजमेर के डायरेक्टर डॉ. इंदरजीत सिंह ने सिरोही जिले का दो दिवसीय दौरा किया।

दौरे के पहले दिन डॉ. इंदरजीत सिंह ने जिले में जिला अस्पताल शिवगंज एवं कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा सेवाओं, टीबी नियंत्रण कार्यक्रम, औषधि उपलब्धता और स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिला टीबी अधिकारी डॉ विवेक जोशी साथ रहे ।
आज दौरे के दूसरे दिन डायरेक्टर डॉ. इंदरजीत सिंह ने जिला अस्पताल सिरोही का भी निरीक्षण कर वहां की चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं, दवा वितरण प्रणाली, रजिस्ट्रेशन काउंटर, लैब सेवाएं एवं वार्ड व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया।निरीक्षण के दौरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस पी शर्मा साथ रहे ।
इसके पश्चात CMHO कार्यालय में जिले में कार्यरत समस्त एसटीएस, एसटीएलएस, जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला पब्लिक-प्राइवेट समन्वयक के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों, विशेष रूप से टीबी नियंत्रण कार्यक्रम, के क्रियान्वयन की प्रगति पर चर्चा की गई।
डॉ. इंदरजीत सिंह ने ‘निक्षय पोर्टल’ पर सटीक और समयबद्ध डाटा एंट्री सुनिश्चित करने तथा प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य अधिकारी अपने-अपने स्तर पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएं और टीबी सहित अन्य बीमारियों की शीघ्र पहचान कर उनका उपचार सुनिश्चित करें साथ ही किए गए कार्यो को ऑनलाइन अपडेट समय रहते करे जिससे कार्यो का ऑनलाइन अपडेशन हो सके ।
बैठक में जिले के सभी एसटीएस एसटीएलएस, डीपीसी सत्य भान,पीपीएम दिलीप दाना, फार्मासिस्ट रजत गुर्जर एवं टीबी एवं चेस्ट विशेषज्ञ डॉ बजरंग उपस्थित रहे ।