दुनियाराजस्थानलोकल न्यूज़
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
राजस्थान : जयपुर

सिरोही, 17 जून। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट से नशा मुक्त भारत अभियान संबंधी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन गांव-गांव में जाकर नशे की रोकथाम व नशा मुक्ति के लिए आमजन को प्रेरित करेगा।
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सावित्री निर्भिक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र पुरोहित, ब्रह्मकुमारी की नशा मुक्ति विंग के प्रतिनिधि, जनचेतना संस्थान के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।