दुनियाराजस्थानलोकल न्यूज़

24 जून से 09 जुलाई तक आयोजित होंगे शिविर

सिरोही, 23 जून। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा के लिए पंचायत समिति वार ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले शिविरों का तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिला अल्पा चौधरी ने बताया कि 24 जून को पंचायत समिति सिरोही की पंचायत ग्राम बालदा व कालंद्री, पंचायत समिति शिवगंज की ग्राम पंचायत केसरपुरा व जैतपुरा, पंचायत समिति पिंडवाड़ा की पंचायत नया सनावदा, तेलपुर व वीरवाड़ा, पंचायत समिति आबूरोड की ग्राम पंचायत देलदर, किवरली व बहादुरपुरा तथा पंचायत समिति रेवदर की ग्राम पंचायत उडवारिया, सनावदा व सिरोदी, 25 जून को पंचायत समिति सिरोही की ग्राम पंचायत सोयवी व टावरी पंचायत, पंचायत समिति शिवगंज की ग्राम पंचायत झाडगांव व धुरबाणा, पंचायत समिति पिंडवाड़ा की ग्राम पंचायत उंद्रा, डोली व सिवेरा, पंचायत समिति आबूरोड की ग्राम पंचायत चंदेला, ओर वदत तथा पंचायत समिति रेवदर की ग्राम पंचायत अनादरा, गुलाबगंज व पामेरा, 26 जून को पंचायत समिति सिरोही की ग्राम पंचायत मांकरोडा व मेरमांडवाड़ा, पंचायत समिति शिवगंज की ग्राम पंचायत जोयला व छीबागांव, पंचायत समिति पिंडवाडा की पंचायत ग्राम आमली, वरली व मनदर, पंचायत समिति आबूरोड की ग्राम पंचायत धमसरा व मोरथला तथा पंचायत समिति रेवदर की ग्राम पंचायत डाक, डबनी व लूणोल, 27 जून को पंचायत समिति सिरोही की ग्राम पंचायत ग्राम आमली, वरली व मनदर, पंचायत समिति शिवगंज की ग्राम पंचायत जोगापुरा व मनादर, पंचायत समिति पिंडवाडा की ग्राम पंचायत ठण्डीवेरी, मोरस व मदार, पंचायत समिति आबूरोड की ग्राम पंचायत मुदरला व गणक तथा पंचायत समिति रेवदर की पंचायत ग्राम धवली, दाऊलपुरा व वासन, 28 जून को समिति सिरोही की ग्राम पंचायत गोल व जाइला, पंचायत समिति पिंडवाड़ा की ग्राम पंचायत बसंतगढ़, डिप्टी व अजारी, पंचायत समिति आबूरोड की ग्राम पंचायत मावल व वास द तथा पंचायत समिति रवदर की ग्राम पंचायत सेलवाड़ा, रेवदर व वासन, 30 जून को पंचायत समिति सिरोही की ग्राम पंचायत पाडीव व हालीवाड़ा, पंचायत समिति शिवगंज की ग्राम पंचायत उण वस। वैन, पंचायत समिति पिंडवाड़ा की ग्राम पंचायत जनापुर, कोजरा व नांदिया, पंचायत समिति आबूरोड की ग्राम पंचायत उड़िया व आमथला तथा पंचायत समिति रावदर की ग्राम पंचायत नागानी, जोलपुर व पोसीतरा, 01 जुलाई को पंचायत समिति सिरोही की ग्राम पंचायत नवारा, जावाल व नांदिया, पंचायत समिति शिवगंज की ग्राम पंचायत ओड़ा व कालदरी, पंचायत समिति पिंडवाड़ा की ग्राम पंचायत आपरीखेड़ा, पेशुआ व ईसारा, पंचायत समिति आबूरोड संतपुर व भैसासिंह तथा पंचायत समिति रेवदर की ग्राम धा पंचायतन, दांतराई व जीरावल, 02 जुलाई को पंचायत समिति सिरोही की ग्राम पंचायत उद व मडिया, पंचायत समिति शिवगंज की ग्राम पंचायत मोरली व नारादरा, पंचायत समिति पिंडवाडा की ग्राम पंचायत मालप, रैना व धनारी, पंचायत समिति आबूरोड की ग्राम पंचायत सियावा व सूरप थागला पंचायत समिति अमरापुरा, 03 जुलाई को पंचायत समिति रावदर की ग्राम पंचायत अमरापुरा, निंबज व जीरावल। समिति सिरोही की ग्राम पंचायत बरलूट व सनपुर, पंचायत समिति शिवगंज की ग्राम पंचायत बागसीन व अरठवाड़ा, पंचायत समिति पिंडवाड़ा की ग्राम पंचायत भावरी, केर व नितौदा, पंचायत समिति आबूरोड की ग्राम पंचायत पंचायत व जाम्बुड़ी तथा पंचायत समिति रेवदर की ग्राम पंचायत भैरूगढ़, मारोल व मकावल, 04 जुलाई को पंचायत समिति सिरोही की ग्राम पंचायत मनोरा, वेलानगरी व मंडावरिया, पंचायत समिति शिवगंज की ग्राम पंचायत पोलिया व भेव, पंचायत समिति पिंडवाडा की ग्राम पंचायत काछोली, पाणिया व वलसोरिया, पंचायत समिति आबूरोड की ग्राम पंचायत क्यारिया व मुंगथला तथा पंचायत समिति रावदर की ग्राम पंचायत वर्माण, मगरीवाड़ा व रोहुआ,05 जुलाई को पंचायत समिति सिरोही की ग्राम पंचायत डोडुआ व खाम्बल, पंचायत समिति शिवगंज की ग्राम पंचायत कैलाशनगर व पालडी एम, पंचायत समिति पिंडवाड़ा की ग्राम पंचायत भिमाना, मांडवाडा कालसा, भारजा व वटेरा तथा पंचायत समिति आबूरोड की ग्राम पंचायत आवल व चनाड़, 07 जुलाई को पंचायत समिति सिरोही की ग्राम पंचायत ढांता व सरतरा, पंचायत समिति शिवगंज की ग्राम पंचायत चूली व आल्पा, पंचायत समिति पिंडवाड़ा की ग्राम पंचायत पिंडवाड़ा अचपुरा, रोहिड़ा व वासा, पंचायत समिति आबूरोड की ग्राम पंचायत गिरवर व मोरथला तथा पंचायत समिति रेवदर की ग्राम पंचायत सोनाला, मंडार व पीठापुरा, 08 जुलाई को पंचायत समिति सिरोही की ग्राम पंचायत भूतगांव, आमलारी व कृष्णागंज, पंचायत समिति शिवगंज की ग्राम पंचायत रउड़ाडा व रोवाड़ा, पंचायत समिति पिंडवाड़ा की ग्राम पंचायत नागपुर, भोला व मांडवाड़ा देव, पंचायत समिति आबूरोड की ग्राम पंचायत उपलागढ़, धारगढ़ व उपलाखेजड़ा पंचायत और समिति रेवदर की ग्राम पंचायत भटाना, पादर व गुंदवाड़ा, 09 जुलाई को समिति सिरोही की ग्राम पंचायत वरदा व मोहम्मदनगर, पंचायत समिति शिवगंज की ग्राम पंचायत झाडोलीवीर व अंदौर, पंचायत समिति पिंडवाड़ा की ग्राम पंचायत काला महादेवखेड़ा, पंचदेवल वनावाड़ा आर, पंचायत समिति आबूरोड की ग्राम पंचायत पाबा, दोयतरा व जायदरा व पंचायत समिति रवदर की ग्राम पंचायत जयवाड़ा, सोरडा में पंचायत समिति।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!