जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी द्वारा बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया है
सिरोही : भाजपा मिडिया प्रभारी, कैलाश रावल, स्वरूपगंज मंडल

जिस पर भाजपा सरूपगंज व नितोडा मंडल द्वारा उनके बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि निक्कर की मंडल के अध्यक्ष अरविंद सिंह देवड़ा ने अपनी जीवनी पर प्रकाश डाला श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को कोलकाता में हुआ था, मुखर्जी का जन्म एक प्रतिष्ठित बस्तर परिवार में हुआ था,
1934 में, वे मस्जिद में शामिल हुए और 1941 में वे हिंदू महासभा में शामिल हुए और 1944 में इसके अध्यक्ष बने, 1953 में, वे जमात और कश्मीर में प्रवेश की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिए गए और 23 जून 1953 को उनकी मृत्यु हो गई, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में किसान मोर्चा के अध्यक्ष राहुल गांधी, जिला मंत्री भुवनेश पुरोहित मंडल सरूपगंज व नि जूहा तानाशाह, विश्वनाथ शर्मा, रत्न सिंह, मधुराम देवासी, मनोहर दान आदा, सुमित्रा कुँवर, गीता चौहान, डोंगरमल लोहार, भगवान चारण, कांतिलाल सोनी, खुशवंत सिंह, राम चौधरी, मगन रावल, तारा राम चौधरी, नेमाराम चौधरी, चंदू भाई, विजय गुप्ता, गणपत जैनी, शंकर चौधरी, नारायण चौधरी, भारत हीरागर, अशोक रावल, सुरेश प्रजापत, गोपाल देवासी, गोविंदप्रजापत, लक्ष्मण देवासी, प्रकाशकुमार, अनिल प्रजापत, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे