
सिरोही, 22 जून। जोधपुर डिस्कॉम में एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें शिवगंज से 909 ट्रांसफर्मर गायब होने का आरोप है। इस मामले में एईएन अशोक मीणा और स्टोर कीपर को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा, तीन इंजीनियर और ठेकदार सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं।
जोधपुर डिस्कॉम के एमडी ने दिखाई गंभीरता
जोधपुर डिस्कॉम के एमडी डॉ. भंवर लाल ने इस मामले में गंभीरता दिखाई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आरोप है कि 909 ट्रांसफर्मर और 23 हजार लीटर ऑयल गायब किया गया है, जिसे सरकारी सामान बेचने और गबन का मामला बताया जा रहा है।
अब होगी पूरे मामले में टेक्निकल ऑडिट
इस मामले में अब पूरे मामले में टेक्निकल ऑडिट किया जाएगा, जिससे घोटाले की सच्चाई सामने आ सके। इस घोटाले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो इस मामले की जांच करेगी और दोषियों को बेनकाब करेगी।