दुनियाराजस्थानलोकल न्यूज़
शारीरिक मानसिक सेहत को बेहतर बनाना है रोज योग करना है अपनों को भी सीखाना है
स्वस्थ जीवन जीना जिंदगी की जमा पूंजी है योग करना रोग मुक्त जीवन की कुंजी है निरोग स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन पाएं योग के लिए लोगों को जागरूक बनाएं

वॅटेरा: वॅटेरा
जो व्यक्ति प्रतिदिन योग करता है उसका लगभग कोई रोग नहीं होता, वह स्वस्थ रहता है, तन रहता है और मन रोग मुक्त रहता है
स्वयं को बदलो जग बदलेगा योग से सुखमय हर दिन खिलेगा योग एक प्राचीन भारतीय जीवन पद्धति है जिसके माध्यम से शरीर, मन और मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सकता है।
योग कोई धर्म नहीं बल्कि एक विज्ञान है जिसमें शरीर, मन और आत्मा को जोड़ना है
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आप सभी लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रक्षा भंडारी एवं रोहिड़ा मंडल अध्यक्ष कांतिलाल चौधरी के निर्देश एवं उपाध्यक्ष रमेश कुमार घोची वाटेरा के सानिध्य में वाटेरा गांव में आज योग दिवस मनाया गया