भारतीय जनता पार्टी डां श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस और आपात काल (काला दिवस ) की जिला स्तरीय गोष्ठी (बैठक)
जिलाध्यक्ष श्रीमती डा, रक्षा भंडारी की अध्यक्षता मे एवं राजस्थान सरकार के जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री, बाबू लाल खराड़ी के मुख्य आतिथ्य में एवं राजस्थान सरकार के पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम जी देवासी ,सांसद लूंबा राम चौधरी बैठक संपन्न हुई

आज दिनांक 25,6,2025 भुवनेश्वर जी महादेव मंदिर
डोडुआ में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष के सानिध्य में मंडल उपाध्यक्ष रमेश कुमार घाॅची वाटेरा ने वाटेरा गांव के राजस्व गांव खाराफली डोलीफली निबली फली ढाणी में अविधुतिकरण घरों को विद्युतीकरण योजना में सम्मिलित करने के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री श्रीमान बाबूलाल जी खराड़ी को ज्ञापन दिया जिसमें बताया गया है कि राजस्व गांव में करीबन 3500 सौ लोग निवास करते हैं एवं करीबन 1300 घर आते हैं बिजली की सुविधा होने के कारण आदिवासी भाई इस आधुनिक युग में अभी तक बिजली व्यवस्था से वंचित रहना पड़ रहा है बिजली नहीं होने से बच्चों की शिक्षण प्रणाली बाधित हो रही है जिससे आदिवासी बच्चों का शिक्षा का स्तर दिनों दिन घटता जा रहा है और बच्चे विद्यालय छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं और बच्चों का ध्यान शिक्षा से हटने के कारण उनके अंदर गलत सोच पनप रही हैं और बच्चे सही मार्ग से हटकर अपराधीक प्रवृत्तियो में लिप्त होते जा रहे हैं साथी आए दिन आदिवासी भाइयों में जंगली जीव जंतुओं का आतंक बना हुआ है जंगली जीव जंतु आदिवासी जनता के साथ अप्रिय घटना घटित होने का भय बना हुआ है बिजली के अभाव में ग्रामीण आदिवासी लोग अपनी जरूरत को पूरा करने में असमर्थ हैं