
सिरोही,। वर्ष 2025 की वर्षा ऋतु के दौरान जिले में संभावित बाढ़/अत्यधिक वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए आपातकालीन सेवा के अन्तर्गत जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष (ईओसी) 24 घंटे राउंड दी क्लॉक (दिन-रात) 30 सितम्बर 2025 तक स्थापित किया गया है।जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बताया कि जिला आपातकालीन सेवा नियंत्रण केन्द्र के नम्बर 02972-225327, 02972-221240 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी आयोजना अधिकारी राजेश वर्मा को, लिंक प्रभारी अधिकारी स्नेहदीप सिंह सांदू तथा सहायक प्रभारी अधिकारी धीरेन्द्र सिंह को बनाया गया है।