
जयपुर, 18 जून। जयपुर महानगर प्रथम की ACJM-19 अदालत ने लाडनूं विधायक मुकेश भाकर और शाहपुरा विधायक मनीष यादव को एक-एक साल की सजा सुनाई है। दोनों विधायकों को करीब 11 साल पुराने रास्ता जाम करने के मामले में सजा सुनाई गई है।
अदालत ने 9 आरोपियों को पाया दोषी
अदालत ने झोटवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अभिषेक चौधरी सहित 9 आरोपियों को रास्ता रोकने और विधि विरुद्ध जमा होने का दोषी पाया। आरोपियों ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट के बाहर JLN मार्ग को जाम किया था।
सजा सुनाने के बाद जमानत पर रिहा
सजा सुनाने के बाद अदालत ने सभी आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया। अब सभी आरोपी सजा स्थगित करने के लिए हाईकोर्ट में अपील दायर कर सकते हैं। अपील के लिए सभी के पास एक महीने का समय होगा।
विधायकों को सुनाई गई सजा
लाडनूं विधायक मुकेश भाकर और शाहपुरा विधायक मनीष यादव को एक-एक साल की सजा सुनाई गई है। दोनों विधायक कांग्रेस पार्टी से हैं।