टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशलोकल न्यूज़
भारत-अफ्रीका स्मारक स्तंभ: प्रथम विश्व युद्ध के सैनिकों को साझा श्रद्धांजलि
भारत और केन्या ने मिलकर प्रथम विश्व युद्ध में शहीद भारतीय और अफ्रीकी सैनिकों की स्मृति में एक स्मारक स्तंभ का अनावरण किया। यह स्तंभ केन्या के ताइता तवेता काउंटी के माइल 27 पर स्थित है।

🔹मुख्य बिंदु:
• अनावरण 3 जून 2025 को हुआ
• भारत की ओर से रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, और केन्या की ओर से रक्षा सचिव रोज़लिंडा सोइपन तुया अतिथि अतिथि
• स्मारकीय अज्ञात सैनिकों को समर्पित है जो पूर्वी अफ्रीकी किले पर शहीद हुए
🔹स्मारक का महत्व:
• भारत और केन्या के साझा सैन्य इतिहास और रक्षा अधिग्रहण का प्रतीक
• भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित
• केन्या रक्षा सेनाओं और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से निर्मित