राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुनिया विश्व योग दिवस मनाया
जुनिया : पंचायत स्तरीय विश्व योग दिवस समारोह का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुनियां में किया गया ,अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में ग्राम संरपच कृष्ण गोपाल सैन की अध्यक्षता ,कार्यवाहक पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रहलाद मीणा, प्रधानाचार्य सीनियर बालिका विद्यालय श्रीधर जाट, प्रधानाचार्य महात्मा गांधी भंवर लाल वर्मा, आर्युवेदिक चिकित्सा अधिकारी प्रियंका दायमा के संरक्षण मे योग दिवस का आयोजन किया गया।

योग शिक्षक एवं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक दिनेश कुमार चौहान द्वारा उपस्थित सम्भंगियो द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी – एक स्वास्थ्य” योग पाठ्यपुस्तक नियमों के अनुसार विभिन्न प्राणायाम, आसन, ध्यान संबंधित क्रियाएँ सामूहिक रूप से शामिल की गईं। संपर्क कृष्ण गोपाल सैन ने योग के फायदे और इस बारे में चिकित्सा, मानसिक स्वास्थ्य एवं आध्यात्मिकता पर जानकारी दी। व्यावसायिक पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रह्लाद मीना, प्रधानाचार्य श्रीधर जाट, भंवरलाल वर्मा ने योग का उद्देश्य एवं व्यक्ति में विवेक, जागरूकता, आत्म-नियमन एवं उच्च आत्म-नियमन पर अपने विचार विकसित किये। अलाभकारी संस्था गौरी, सेवानिवृत शिक्षक नोरतमल सैन, ग्राम विकास अधिकारी, सचिव पंचायत ग्राम जूनियां दिनेश कुमार चौधरी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम व्यवस्था संबंधित सहायता प्रदान की। विद्यालय परिवार के व्याख्याता कैथेड्रल सिंह शक्तावत, वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार, रामाधार लाल कीर, सत्यनारायण वैष्णव, बसंत कुमार भगवान कीर, वरिष्ठ शिक्षक रामगोपाल धाकड़, मुकेश वर्मा, महेश जांगिड़, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम के निदेशक कुमार जाट, शिक्षक वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अखरा आरा, आयुर्वेदिक शिक्षक प्रदीप कुमार ने पुरातनराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। आयुर्वेद विभाग की ओर से स्वास्थ्य चिकित्सा काढ़ा खरीदा गया।