रामसर में श्री श्री 1008 बाबा कालू का वार्षिकोत्सव समारोह 27 जून शुक्रवार को
अजमेर : रामसर

रिपोर्टर: शिवनारायण सोनी रामसर
रामसर में स्थित कालू प्रचारिनी समिति रामसर में बाबा कालू का वार्षिकोत्सव एवं बाबा का जोत भंडारा मनाया गया दिनांक 27 जून शुक्रवार को धूमधाम में हर्षोल्लास डीएस ने इस महोत्सव में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए, जिसमें अखिल भारतीय धर्म सभा, सतना, जिला प्रमुख मानव धर्म प्रचारक श्री श्री 108 महंत महंत रामदास जी महाराज आश्रम दुगारी बूंदी कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक रामकुमार मालूनी शामिल होंगे। विशाल का जूलुस सायं 4.00 बजे प्रस्थान यह यात्रा वीर तेजाजी धाम से सदर बाजार में हुई कहार मोल्लाम पर शुरू हुई। कहार समिति के अध्यक्ष संगठन का हार, उपाध्यक्ष गणेश कहार, सचिव शंकर कहार, संपर्क सूत्र किशन कहार, सदस्य कार्यकर्ता सोनी कहार, विशेषाधिकार प्राप्त सत्य नारायण कहार, सुरेश कहार, चित्र कहार, महेंद्र कहार, कई कहार समाज के प्रतिनिधि एवं सदस्य कार्यकर्ता असहिष्णु कहार